New Delhi: NDA's presidential nominee Ram Nath Kovind arrives to attend an NDA meeting at Parliament in New Delhi on Friday. PTI Photo by Subhav Shukla (PTI6_23_2017_000151B)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11 जनवरी से राजगीर में शुरू होने वाले नालंदा विश्वविद्यालय के त्रिदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे । नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति सुनैना सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजगीर में 11 जनवरी से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति श्री कोविंद करेंगे। इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मल्लिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, श्रीलंका के विदेश मंत्री तिलक मरापना और भारत सरकार में विदेश मंत्रालय के अंतर्गत पूर्वी क्षेत्र की सचिव प्रीति शरण भी उपस्थित रहेंगी।

 

श्रीमती सिंह ने कहा कि विश्व में बढ़ते तनाव और टकराव को समाप्त कर शांति एवं सद्भाव कैसे स्थापित किया जाये इसके लिये कई देशों के शिक्षाविद्, विद्वान, विशेषज्ञ और संत समेत सौ से भी अधिक ऐसे लोग हिस्सा लेंगे जिनकी नीति निर्धारण और सरकार चलाने में अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्राय: होने वाले सम्मेलनों से यह सम्मेलन कई मायनों में बिल्कुल अलग है, क्योंकि इसमें ऐसे लोग भी प्रमुखता से अपना विचार रखेंगे, जो स्वयं सरकार चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।

 

कुलपति ने कहा कि इंडिया फाउंडेशन, एशियन इंडिया और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय समेत कई अन्य संस्थाओं से भी सम्मेलन के आयोजन में विश्वविद्यालय को सहयोग मिल रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सम्मेलन में व्यक्त किये गये विद्वानों और विशेषज्ञों के विचार विश्व में शांति और सद्भाव स्थापित करने में लाभदायक सिद्ध होंगे ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464