बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति सत्य पाल मलिक ने 12 विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों की नियुक्ति कर दी है। राजभवन से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार राज्यपाल ने ब्रिगेडियर आसिफ हुसैन को पटना के मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय, कर्नल कामेश कुमार को पटना के ही पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, कर्नल मनोज मिश्रा को पटना विश्वविद्यालय का कुलसचिव नियुक्त किया गया है।
कर्नल एन.के. रॉय को दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, सुरेश कुमार शर्मा को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्विवद्यालय, कर्नल रविशंकर शर्मा को छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय, कर्नल प्रणव कुमार को मधेपुरा के बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय, कर्नल श्यामानंद झा को आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, कर्नल अजय कुमार राय को मुजफ्फरपुर के भीम राव अम्बेदकर बिहार विश्वविद्यालय, कर्नल कमल किशोर मिश्रा को बोधगया के मगध विश्वविद्यालय, कर्नल कबीर कांत झा को मुंगेर विश्वविद्यालय और श्री अशोक कुमार झा को तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का कुलसचिव नियुक्त किया गया है। सूत्रों ने बताया कि कुलसचिवों की नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना दो अप्रैल को ही निर्गत की जा चुकी है।