इंकम टैक्स विभाग के 12 भ्रष्ट अधिकारियों को जबरन रिटायर कर दिया गया

इंकम टैक्स विभाग के 12 भ्रष्ट अधिकारियों को जबरन रिटायर कर दिया गया

आम नागरिकों द्वारा आर्थिक भ्रष्टाचार या कर चोरी मामले में इंकम टैक्स विभाग कार्रवाई करता है.लेकिन अकसर आम लोगों की शिकायतें रहती हैं कि उन्हें आय कर विभाग द्वारा बेवजह जाल में फंसाया जाता है.

ऐसी शिकायतों के बीच यह खबर आयी है कि  भ्रष्टाचार और पेशेवर कदाचार के आरोप में आयकर विभाग के 12 वरिष्ठ अधिकारियों को सेवा से जबरन रिटायर कर दिया है. इनमें आयुक्त और संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- एडिटोरियल कमेंट: खेल नहीं है आईएएस अफसर को सस्पेंड करके भ्रष्टाचारी साबित कर देना

एनडीटीवी ने  सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.  हालांकि जबरन रिटायर किये गये अफसरों का नाम नहीं बताया गया है.

सूत्रों के हवाले से यह भी बताया गया है कि नोएडा में तैनात आयुक्त (अपील) के पद का कए आईआरएस अधिकारी भी हैं. उस पर आयुक्त स्तर की दो महिला आईआरएस अधिकारियों के यौन उत्पीड़न का आरोप है.

एक अन्य आईआरएस अधिकारी ने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर 3.17 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति अर्जित की थी. यह संपत्ति कथित तौर पर पद का दुरुपयोग करके और भ्रष्ट एवं गैर-कानूनी तरीकों से अर्जित की गई थी. इस अधिकारी को समय से पहले सेवानिवृत्ति लेने का निर्देश दिया गया है. 
 
गया है. आयुक्त स्तर के एक अन्य अधिकारी पर मुखौटा कंपनी के मामले में एक व्यवसायी को राहत देने के एवज में 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा था. इसके अलावा उसने पद का दुरुपयोग करके चल/अचल संपत्ति इकट्ठा करने का आरोप लगा था. उसे भी जबरिया सेवानिवृत्ति कर दिया गया है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464