बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है। 143 आपराधिक घटनाओं की सूची जारी करके कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था का राम नाम सत्य हो गया है, लेकिन मीडिया की हिम्मत नहीं हो रही है कि एनडीए राज को जंगल राज कह सके।

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा- राम नाम सत्य, सुशासन का तथ्य, अपराधियों को अर्घ्य! आपके ध्यानार्थ प्रस्तुत है बिहार में घटित विगत दिनों की चंद आपराधिक घटनाएं। अब यह मत कहना कि बिहार में जंगलराज है नहीं तो क़यामत आ जाएगी।

————-

राजद का दरवाजा खटखटा रहे RCP, क्या करेंगे तेजस्वी

—————

बेगूसराय में बुजुर्ग की हत्या, मधुबनी में पूजा देखने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या। पटना में बिहटा में मछली पकड़ने गए युवक की गोली मार हत्या, पश्चिमी चंपारण में युवक की हत्या, अरवल में माले नेता सुनील चंद्रवंशी की हत्या, पटना में पीट-पीटकर एक युवक की हत्या, रोहतास में सरपंच की हत्या, सासाराम: पत्थर से कूच युवक की बेहरमी से हत्या, पटना में गला रेत कर महिला की हत्या, समस्तीपुर: मुखिया संघ के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, शेखपुरा में शख्स की बेरहमी से हत्या, सीतामढ़ी में किन्नर की हत्या, गोलीबारी में युवती की हत्या, पटना में घर से लापता बच्चे की हत्या, मोतिहारी में नाइट गार्ड की गोली मारकर हत्या, खगड़िया: महिला की बेरहमी से हत्या, जमुई में एक महिला की हत्या, मुंगेर: घर बुलाकर युवक की गला दबाकर हत्या, सहरसा में पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या, बांका: घर के बाहर शख्स की बेरहमी से हत्या, मधेपुरा में महिला का सिर काट कर हत्या,  मुजफ्फरपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, पटना: AIIMS के पास व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, जमुई: बाइक सवार युवक की दिनदहाड़े हत्या, जमुई में 70 साल के बुजुर्ग की हत्या, वैशाली: युवक की गोली मारकर की हत्या, आरा में महिला और 2 मासूम बच्चों की हत्या, सीवान: दुकान पर युवक की गोली मारकर हत्या, आरा में गोली मार एक की हत्या, पटना में भाजपा नेता की हत्या, मधुबनी: बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, कटिहार में 2 लोगों की संदिग्ध हत्या…। तेजस्वी यादव ने हाल की आपराधिक गटनाओं की सूची में कुल 143 घटनाओं का जिक्र है।

NDA सांसद ने कर्पूरी ठाकुर का किया अपमान, हंगामा

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464