बिहार के चार जिलों में पथ निर्माण, रख-रखाव और चौड़ीकरण समेत अन्य कार्यों के लिए 144.18 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है। पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने बताया कि विभागीय निविदा समिति ने जहानाबाद, नालंदा, अररिया और मधेपुरा जिले में पथ निर्माण, संधारण, चैड़ीकरण एवं अन्य कार्य के लिए 144.18 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत इन जिलों में 57.93 किलोमीटर सड़कों का जीर्णोद्धार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्य को दो वर्ष के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
श्री यादव ने बताया कि समिति ने जहानाबाद में एस0एस0 कॉलेज से बरबट्टा के बीच 5.70 कि0मी0 की लंबाई में पथ परत, सीमेंट, कंक्रीट कार्य, कल्भर्ट निर्माण एवं अन्य विविध कार्य के लिए 8.22 करोड़, नालंदा जिले में हिलसा बाईपास रोड के पश्चिम 5.11 कि0मी0 की लम्बाई में मिट्टी कार्य, उच्चस्तरीय पुल का निर्माण, भू-अर्जन कार्य, पथ उपस्कर आदि के लिए 18.85 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसी प्रकार अररिया जिले में चंद्रदेई-बनगामा-पैकटोली-मटियारी-मोगरा पथ में 14.83 कि0मी0 की दूरी तक चौड़ीकरण एवं उन्नयन आदि कार्य के लिए 36.94 करोड़ तथा मधेपुरा जिला के बैजनाथपुर-गम्हरिया भाया लिटियाही रोड में 32.30 कि0मी0 लंबाई तक सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 80.15 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है।
पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि निविदा प्रक्रिया में खुलापन और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निविदा समिति के सभी निर्णय विभागीय वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को समय पर तथा पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया ।