सरकार लोगों को पचास किलोमीटर के दायरे में पासपोर्ट सेवा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए देश में पासपोर्ट केन्द्रों का जाल बिछाने जा रही है और इसके लिए 149 और डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केन्द्र बनाने का निर्णय लिया गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार ने लक्ष्य बनाया है कि लोगों को अपने निवास स्थान के 50 किलोमीटर के दायरे में पासपोर्ट बनाने की सुविधा मिले। इसे देखते हुए देश भर में 149 और डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र बनाने का निर्णय लिया गया है। ये पासपोर्ट केन्द्र दूसरे चरण में बनाये जायेंगे। सरकार ने पहले चरण में 86 डाकघरों में पासपोर्ट सेवा शुरू करने की घोषणा की थी।
पहले चरण के तहत अब तक 52 केन्द्रों ने काम करना शुरू कर दिया है और शेष 34 में इससे संबंधित काम पूरा किया जा रहा है। दूसरे चरण के 149 केन्द्रों के चालू हो जाने के बाद देश में डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्रों की कुल संख्या 235 हो जायेगी। ये केन्द्र मुख्य डाकघरों और डाकघरों में बनाये जायेंगे।
विदेश मंत्री ने इस मौके पर अपने मंत्रालय के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ,‘अपने देश को जानें’ के बारे में एक वेब पोर्टल का भी उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम विदेशों में रहने वाले युवा भारतीयों के लिए है। इसके तहत इन युवाओं को तीन सप्ताह के टूर पर देश आने का मौका मिलेगा जिससे वे भारत के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल कर सके।