केन्द्र सरकार ने सामाजिक आर्थिक एवं जाति के आधार पर पिछड़े लोगों की जनगणना को इस वर्ष 15 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में श्री सिंह ने सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े तथा जाति के आधार पर पिछड़े लोगों की जनगणना को 15 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया ताकि सरकार अगले वर्ष की योजना बनाते समय इन आंकड़ों का इस्तेमाल कर सके। अब तक देश के 640 जिलों में से 617 जिलों में इस जातिवार जनगणना की ब्योरा सूची तैयार हो गयी है। इनमें 175 जिलों ने तो अपनी अंतिम सूची भी तैयार कर ली है। अब 442 जिलों को अपनी अंतिम सूची तैयार करनी है।