राजस्थान के जोधपुर में इनकम टैक्स के मुख्य आयुक्त पीके शर्मा को सीबीआई ने पंद्रह लाख रुपये रिश्वत लेते कगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण की खबरों के मुताबिक
सीबीआइ ने पीके शर्मा के साथ-साथ इंनकम टैक्स अधिकारी शैलेंद्र भंडारी को भी गिरफ्तार किया है।
सीबीआइ और एसीबी की टीम के साझा ऑपरेशन के तहत इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।

इसके साथ ही सीबीआइ की टीम ने देश की अन्य जगहों पर भी छापेमारी कर कई और अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। इसमें महाराष्ट्र के मुंबई में एक महिला अधिकारी को 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। तो वहीं लखनऊ में इनकम टैक्स के अधिकारियों को गिरफ्तार करने गई सीबीआई की टीम पर तो हमला कर दिया गया। हालांकि ये अधिकारी सीबीआइ की टीम से बचने में कामयाब नहीं हो पाया।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427