पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने आज कहा कि पांच जिलों में सड़क, पुल एवं पहुंच पथ के निर्माण तथा चौड़ीकरण कार्य के लिए 176.23 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। श्री यादव ने पटना में बताया कि विभागीय निविदा समिति ने राज्य के पांच जिलों पटना, बक्सर, सीतामढ़ी, छपरा और औरंगाबाद में सड़क, पुल एवं पहुंच पथ के निर्माण तथा चैड़ीकरण कार्य के लिए 176.23 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि इन जिलों में योजनाओं का कार्यान्वयन नौ से 18 माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
मंत्री ने निविदा समिति द्वारा स्वीकृत योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पटना में दानापुर-खगौल पथ पर रेडियन्ट स्कूल से उसरी चौक पथ में 4.10 किलोमीटर की दूरी तक सड़क के चैड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं अन्य कार्य के लिए 22.02 करोड़ रुपये तथा बक्सर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 84 के निमेज-सेमरा-गायघाट गंगौली पथ में 6.40 किलोमीटर में मिट्टी काम, ड्रेन कार्य, चैड़ीकरण, पथ संधारण सहित अन्य कार्य के लिए 13.90 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
श्री यादव ने बताया कि सीतामढ़ी जिले में रसलपुर-बाजपट्टी मार्ग में उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण के लिए 03.55 करोड़ रुपये , छपरा में राष्ट्रीय राजमार्ग 101 में 15 किलोमीटर की लंबाई तक टू लेन के लिए 52.93 करोड़ रुपये, इसी मार्ग में 14.50 किलोमीटर की दूरी तक पथ के मजबूतीकरण के लिए 43.77 करोड़ रुपये मंजूर किया गया है। उन्होंने बताया कि औरंगाबाद में राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 219 में मोहनिया-भभुआ के बीच 10.80 किलोमीटर पथ के चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 43.77 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है।