जनता दल यूनाइटेड के शरद यादव गुट ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक 18 सितम्बर को नयी दिल्ली में बुलायी है । जदयू के वरिष्ठ नेता अरूण कुमार श्रीवास्तव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 17 सितम्बर को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नयी दिल्ली में होगी। इसके बाद 18 सितम्बर को राष्ट्रीय परिषद और राष्ट्रीय सम्मेलन की बैठक होगी । उन्होंने कहा कि इस बैठक में देश के सभी राज्यों से जदयू के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे ।
श्री श्रीवास्तव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जदयू के वरिष्ठ नेता और पार्टी के संस्थापक शरद यादव ने कल पार्टी के निर्णय के अनुरूप ही पटना में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली में हिस्सा लिया था । उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा के अनुसार संघ मुक्त भारत बनाये जाने के प्रयास करने का निर्णय लिया गया था ।
जदयू के बागी नेता ने कहा कि जदयू के प्रवक्ता पहले यह कहते रहे थे कि जब श्री यादव राजद की रैली में शामिल होंगे, तब उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और अब वे कह रहे हैं कि उन्होंने स्वेच्छा से पार्टी छोड़ दी है तथा इसकी जानकारी राज्यसभा के सभापति को दी जायेगी । उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से पार्टी छोड़ने की कोई बात नहीं है, क्योंकि पिछले वर्ष के निर्णय के अनुरूप ही श्री यादव ने राजद की रैली में हिस्सा लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जदयू यदि यह समझ रहा है कि राज्यसभा के सभापति को श्री यादव के संबंध में रिपोर्ट देने पर सदन की सदस्यता समाप्त हो जायेगी तो यह गलतफहमी है।