मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि महागठबंधन के तीनों दलों के लिए आवंटित सीटों की घोषणा 19 सितंबर को की जाएगी। आज अपने ट्विट में नीतीश कुमार ने लिखा है कि राजद, जदयू और कांग्रेस के लिए आवंटित सीटों पर अंतिम फैसला हो गया है। इसकी घोषणा शनिवार को की जाएगी। अब माना जा रहा है कि लालू यादव, नीतीश कुमार और कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने सीटों के नामों पर अपनी सहमति जता दी है। उल्लेखनीय है कि 19 सितंबर को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी दौरे पर आ रहे हैं।
इससे पहले लालू यादव ने राजद संसदीय दल पटना में हुई बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि हमारे पीछे लोगों की ताकत है और इस ताकत के सामने सांप्रदायिक शक्तियों ठहर नहीं पाएंगी। उन्होंने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पहली बार हुआ है, जबकि आयोग ने राज्य सरकार की सहमति के बिना आइएएस और आइपीएस का तबादला कर दिया है। उधर टिकट बंटवारे से नाखुश जदयू अध्यक्ष शरद यादव वापस दिल्ली लौट गए हैं। बताया जा रहा है कि वे अपने समर्थकों के टिकट काटे जाने नाराज हैं। टिकट बंटवारे में लालू-नीतीश की शैली से वे नाखुश बताए जाते हैं।