बिहार के बक्सर जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर शुक्रवार को हुए हमले से मामले में 19 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. ये बातें पटना डिविजन के कमिश्नर आनंद किशोर ने बताई. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच अभी जारी है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले के लिए सरकार द्वारा गठित जांच टीम का जिम्मा पटना जोन के आईजी नैय्यर हसनैन खां और पटना के डिविजनल कमिश्नर आनंद किशोर को सौंपा गया है.
नौकरशाही डेस्क
बता दें, शुक्रवार को बक्सर के नंदन गांव में समीक्षा यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर लोगों द्वारा हमला किया गया था, जिसमें कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. इस हमले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चोटें नहीं आई थीं. बाद उन्होंने 270 करोड़ की 168 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया था.