BPS के 19 अफसरों की मुद्दतों का सपना हुआ साकार, बन गये IPS अफसर. इन अफसरों की 2016 और 2017 के IPS पद मिले हैं.
हालांकि इन अफसरों के बैच का आवंटन अभी नहीं हुआ है.
गृह मंत्रालय ने आईपीएस में नियुक्ति की अधिसूचना बुधवार को जारी की है.
वर्ष 2016 की रिक्ति के आधार पर आईपीएस बननेवालों में प्राणतोष कुमार दास, आमिर जावेद, अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राजीव रंजन-1, राकेश कुमार सिन्हा और अजय कुमार पाण्डेय शामिल हैं।
इसी तरह 2017 की रिक्तियों के आधार पर नीरज कुमार सिंह, सुशांत कुमार सरोज, राजीव रंजन- 2, रमण कुमार चौधरी, मनोज कुमार तिवारी, शैलेश कुमार सिन्हा, सत्यनारायण कुमार, मिथिलेश कुमार, रामा शंकर राय, सुशील कुमार, विजय प्रसाद और दिलनवाज अहमद की नियुक्ति भारतीय पुलिस सेवा में की गई है।.
गौरतलब है कि इन पुलिस अफसरों को दो वर्षों से भी अधिक समय से प्रोमोशन का इंतजार था. इससे पहले हुए प्रोमोशन में अनेक पुलिस अफसरों का सपना अधूरा रह गया था.
ध्यान रहे कि राज्य की पुलिस सेवा के अफसरों को को केंद्रीय सेवा में उनके कार्य की अवधि और उनके पॉर्फार्मेंस के आधार पर समय समय पर IPS रैंक में पदोन्नति मिलती रहती है.