राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन (एमजीबी) 243 में 190 सीटें जीतेगा । श्री यादव ने पटना में पत्रकारों से कहा कि बिहार में महागठबंधन क्लीन स्वीप करेगा ।बिहार की जनता बहुत समझदार है और चुनाव में वह महागठबंधन को भारी बहुमत दिलायेगी ।
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने कृत्यों से देश को विभाजित कर देंगे । कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के गोमांस के बारे में दिये गये बयान के बाद उनका सिर काटकर फुटबाल बना देने संबंधी एक भाजपा नेता की धमकी का जिक्र करते हुए राजद अध्यक्ष ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि उनके इरादे क्या हैं । गौरतलब है कि राजद, जनता दल (यूनाईटेड) और कांग्रेस महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा है, जबकि भाजपा, लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा गठबंधन बनाकर चुनावी मैदान में उतरे हैं ।