बिहार विधान सभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान का मतदान आज सुबह शुरू हुआ। दोहपर 2 बजे तक 45 फीसदी मतदान होने की खबर आ रही है। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह है और वोटिंग के लिए लंबी-लंबी कतार में खड़ा होकर लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। सुबह 10 बजे तक मतदान की गति धीमी थी, लेकिन इसके बाद इसमें तेजी आयी।
243 सदस्यीय विधान सभा के लिए आज 49 सीटों पर मतदान हो रहा है। ये सीटें दस जिलों की हैं। इस बीच, जमुई में एलजेपी (एनडीए) कैंडिडेट विजय सिंह पर सोनो थाने तहत आने वाले महेश्वरी गांव में हमले की खबर है। हमलावरों ने एलजेपी कैंडिडेट पर कई राउंड गोलियां चलाईं। घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। उधर बेगूसराय के बलिया में पोलिंग बूथ पर ड्यूटी के दौरान एक कॉन्स्टेबल की मौत की खबर है। ईवीएम में खराबी के चलते कई जगहों पर मतदान देरी से शुरू होने की खबर है। नवादा के पोलिंग बूथ नंबर 185 और 234 के बूथ 152ए में ईवीएम खराब रहने के कारण खबर लिखे जाने तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई थी। बांका के मंजीरा में बूथ 131 पर भी ईवीएम खराब होने की वजह से लोग वोटिंग नहीं कर पा रहे हैं।
किस्मत दाव पर
पहले फेज में अलग-अलग पार्टियों के 12 बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर है। अगर 2010 के रिजल्ट पर नजर डालें, तो महागठबंधन का पलड़ा भारी है, क्योंकि 2010 में पहले फेज में जेडीयू को 29 और आरजेडी को 4 सीटें मिली थीं। तब जेडीयू एनडीए का हिस्सा था। पहले दौर में जिन जिलों में वोटिंग होनी है, उनमें उत्तर बिहार के समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया और दक्षिण के भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, जमुई, नवादा और शेखपुरा शामिल हैं।