बिहार में पुलों के धंसने का सिलसिला समाप्त नहीं हो रहा। अब निर्माणाधीन समस्तीपुर-बख्तियार पुल के एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। अभी इस पुल के गिरने की खबर चल ही रही थी कि एक दूसरा पुल पानी में पूरी तरह बह गया। दूसरा पुल मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड में बह गया। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पुल गिरने से बिहार की छवि भी गिरी है। पुलों के गिरने की वजह कमीशनखोरी है। एक पुल गिरने की जांच रिपोर्ट अभी आ भी नहीं पाती कि दूसरा पुल गिर जाता है।

राजद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव ने कहा कि करोड़ की लागत से निर्माणाधीन समस्तीपुर -बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु के संपर्क पथ का पुल भर-भराकर गिर गया।

एक सप्ताह पूर्व करोड़ों की लागत से जमुई के बरनार नदी पर बना पुल भी धँस गया था जबकि उसका कुछ दिन पूर्व ही ने कथित निरीक्षण किया था।

वर्षों की सरकार की बुनियाद ही कमीशनखोरी, रिश्वत खोरी, संस्थागत भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता, अवैध वसूली और अपराधी व अधिकारियों की संगठित लूट पर टिकी है। क्या प्रधानमंत्री मोदी जी, बतायेंगे कि बिहार में निरंतर पुलों का गिरना भ्रष्टाचारी संयोग है या प्रयोग?

—————

भाजपा दफ्तर के आगे दर्जनों गाड़ियां, राजद ने पूछा कहां गए ट्रैफिक एसपी

————-

निर्माणाधीन समस्तीपुर-बख्तियार पुल के दो पिलरों के बीच लगा स्पैन अचानक गिर गया। हद तो यह है कि रात में ही आनन-फानन में स्पैन के मलबे को पानी में दबाने की कोशिश की गई। इस काम में जेसीबी मशीन लगे थे, लेकिन किसी ने इसका वीडियो बना लिया। फिर तो यह वीडियो वारल हो गया। तेजस्वी यादव ने भी इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें रात के अंधेरे में मलबे हटाकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की जा रही है।

क्या बीमार हैं मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करे सरकार

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427