मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार छठ पूजा के बाद 20 नवम्बर को गांधी मैदान में फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। जद यू के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को प्रचंड सफलता मिली है और जल्द ही सरकार गठन की प्रक्रिया शुरु होगी ।
उन्होंने कहा कि दीपावली और छठ पूजा के बाद ही शपथ ग्रहण समारोह पटना के गांधी मैदान में आयोजित किये जाने की संभावना है। श्री सिंह ने हालांकि स्पष्ट तिथि बताने से परहेज किया , लेकिन ऐसी संभावना है कि 20 नवम्बर को श्री कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। जद यू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का प्रयास है कि जिन प्रमुख नेताओं ने श्री कुमार और महागठबंध के घटक दल के नेताओं को जीत पर बधाई दी है, उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में अवश्य बुलाया जाये । उन्होंने कहा कि सरकार गठन के फार्मूले पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि घटक दलों के कितने विधायकों पर एक मंत्री पद देने का प्रस्ताव है , इसकी उन्हे कोई जानकारी नहीं है।