बेगूसराय मे 20 लाख रूपये फिरौती के लिए अपहृत पियुष को आखिरकार अपहरणकर्ताओ ने जान से मार डाला. शव को पुलिस ने आज शनिवार को बरामद कर लिया है जबकि शहर में गुस्साई भीड़ ने प्रदर्शन किया है.

बेगूसराय में हत्या के बाद विरोध करते लोग
बेगूसराय में हत्या के बाद विरोध करते लोग

महफूज रशीद, बेगूसराय से

पिछले 5 मार्च को रतनपुर थाना क्षेत्र के हेमरा चौक से अपहृत पियुष का शव सड़े-गले हालत मे जिनेदपुर से बरामद किया गया ।

बताते चलें कि पांच मार्च को अपनी फुआ के धर खेलने गया पियुष का अपहरण कर लिया गया था। इसी के तुरंत बाद मोबाइल पर 20 लाख रूपया की रंगदारी अपराधियो ने मांगी ।

पुलिस लंबी तहकीकात के बाद भी अपराधियों को गिरफतार नहीं कर सकी। मुफ्फस्लि थाना क्षेत्र के जिनेदपुर से बरामद पियुष का शव एक गढढे से बरामद किया गया है । इस धटना से जहां परिवार मे मातमी सन्नाटा पसरा है वहीं आम लोगो में इस धटना को लेकर गुस्सा है।

अपहृत बच्चे की मौत की खबर मिलते ही लोगो का गुस्सा सडंको पर देखने को मिला । गुस्साए लोगों ने शहर के काली स्थान चैक के समीप टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रर्दशन किया और सड़क जाम कर दिया.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464