बिहार सरकार सूबे के सैकड़ों असिस्टेंट सब इंस्पेक्टरों के प्रोमोशन पर गंभीरता से विचार कर रही है.संभव है कि गृविभाग अगले महीने इसकी घोषमा भी कर दे.
इसके लिए तमाम प्रक्षेत्र के डीआईजी से कहा गया है कि वे सबंधित पुलिस कर्मियों की गोपनीय रिपोर्ट सौंप दें.
इस संबंध में 30 अप्रैल को पुलिस के आला हुक्काम के साथ तमाम प्रक्षेत्र के डीआईजी की एक बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में पुलिसकर्मियों के एसीआर यानी गोपनीय चरित्र अभियुक्ति का अध्ययन किया जायेगा.
गृह विभाग के सूत्रों का कहना है कि प्रोमोशन का लाभ 2008 बैच के एएसआई को मिलेगा जो कि सामानाय श्रेणी के होंगे. जबकि आरक्षित श्रेणी के 2009 बैच तक के एएस आई शामिल किये जायेंगे.
एएस आई के प्रोमोशन के सिलसिले में तमाम आईजी से भी रिपोर्ट मांगी गयी है.