तेजस्वी यादव की कार्यकर्ताओं से संवाद का पहला नतीजा आ गया है। समस्तीपुर में कार्यकर्ताओं की बात सुनने के बाद बुधवार को तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा की। कहा कि बिहार की जनता बिजली बिल से परेशान है। देश में सबसे ज्यादा महंगी बिजली बिहार में है। कहा कि उनकी सरकार बनी, तो बिहार में 200 यूनिच बिजली फ्री दी जाएगी।

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कल मंगलवार को कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि समस्तीपुर से अपनी कार्यकर्ता दर्शन तथा संवाद यात्रा शुरू की। वे प्रायः एक जिले में दो दिन रुक कर कार्यकर्ताओं की बात सुनेंगे। कल से आज तक वे कार्यकर्ताओं से बात करते रहे। इसके बाद आज उन्होंने घोषणा की कि बिहार सरकार सबसे महंगी बिजली दे रही है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बढ़े हुए बिजली बिल ने और भी परेशान कर दिया है। कहा कि उनकी सरकार बनी, तो हर घर को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। उनकी इस घोषणा का राजद समर्थकों ने स्वागत किया है। याद रहे बिहार विधानसभा चुनाव अगले साल होना है। उससे पहले इस घोषणा का बड़ा महत्व है। अब देखना है उनकी इस घोषणा का जदयू और भाजपा किस प्रकार जवाब देते हैं।

———

अमेरिका से राहुल का ताबड़तोड़ हमला, जवाब क्यों नहीं दे पा रही भाजपा

———–

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा-डबल इंजन सरकार होने एवं BJP/NDA के दशकों के शासन के बावजूद देश में सबसे महँगी बिजली बिहार में मिलती है। बिहार की जनता महँगे बिजली बिल तथा स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों से त्रस्त है। हमारी सरकार आने पर 200 यूनिट फ़्री बिजली दी जाएगी। इससे पहले उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में सत्ता संरक्षित व संपोषित अपराधियों द्वारा अनेक नेताओं सहित सैंकड़ों लोगों की निर्मम हत्या की गयी है तथा तीन सांसदों को ‘धमकी’ मिली है। मुख्यमंत्री अपराध और बदहाल विधि व्यवस्था को लेकर बिल्कुल ही बेखबर और बेफिक्र है। अपराधियों के तांडव पर सरकार और NDA के नेताओं की चुप्पी उनके द्वारा गुंडों/बदमाशों को दिए जा रहे संरक्षण का प्रत्यक्ष प्रमाण है। बिहार की डबल इंजन सरकार अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए आख़िर और कितनी नरबलि लेती रहेगी?

भाजपा ने हरियाणा में उतारे दो मुस्लिम प्रत्याशी

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464