सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2015-16 के लिए ऑनलाइन आवेदन  करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा तीन चरणों में किया जाता है. इन तीन चरणों में प्राथमिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं. इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय विदेश सेवा और अन्य प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है.
इस वर्ष प्रारंभिक परीक्षा 23 अगस्त को देशभर में 71 केंद्रों के 3,000 स्थलों पर आयोजित की जायेगी.

उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए 23 मई से 19 जून के मध्य आवेदन किया जा सकता है.

योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा से तीन सप्ताह पहले इलेक्ट्रॉनिक प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा. यह संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. आयोग के अनुसार किसी भी उम्मीदवार को डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा.

आनलाइन फार्म भरने के लिए क्लिक करें http://www.upsconline.nic.in/

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427