पूर्व सासंद व राजद नेता प्रभुनाथ सिंह को 22 साल पूर्व विधायक अशोक सिंह के हत्या के मामले में जेल भेजे जाने की खबर है. वे महाराजगंज से सांसद रह चुके हैं. इससे पहले हजारीबाग कोर्ट ने प्रभुनाथ सिंह को इस मामले में दोषी ठहराया. मिली जानकारी के अनुसार, मामले में 23 मई को सजा का एलान किया जाएगा. अब इस मामले में उनके अलावा उनके भाई दीनानाथ सिंह और रीतेश सिंह को भी इस मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया .
नौकरशाही डेस्क
राजद प्रमुख लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले प्रभुनाथ सिंह पर 22 साल पूर्व विधायक अशोक सिंह की पटना स्थित आवास पर हत्या का आरोप है. उसके बाद से लगातार ये मामला कोर्ट में चल रहा था. हालांकि उन पर डीएम को धमकाने के अलावा भी दर्जनों मामले हैं, जिसमें पूर्व विधायक अशोक सिंह की हत्या का मामला प्रमुख है. सारण क्षेत्र के दबंग नेता माने जाने वाले प्रभुनाथ सिंह कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी करीबी रह चुके हैं. राजद के बाहुबली नेता मो. शहाबुद्दीन के बाद अब जेल जाने वाले प्रभुनाथ सिंह दूसरे कद्दावर नेता हैं.
बता दें कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 27 अगस्त को धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एक करने के लिए आहूत रैली के फैसले बाद उनके लिए मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. खबर है कि लालू प्रसाद यादव ने इस रैली के लिए प्रभुनाथ सिंह को अहम जिम्मेवारी सौंपी थी.