विनोद कुमार पिपरसेनिया ने असम सरकार के मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया लिया है. वह असम-मेघालय कैडर के 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर हैं. वह राज्य के 45 वें मुख्य सचिव होंगे.
Konch, उत्तर प्रदेश के कोंच में में 5 अगस्त 1957 को जन्मे विनोद कुमार धुबरी जिले में सहायक आयुक्त के रुप में करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने नलबाड़ी में एसडीओ (सिविल) , उपायुक्त, नलबाड़ी, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य और सचिव, राजस्व के रूप में भी भूमिका निभाई.
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए पिपरसेनिया ने गृह, उद्योग, मानव संसाधन विकास समेत अनेक मंत्रालयों में भारत सरकार के साथ काम किया है.