पटना के बाद अब उत्तर प्रदेेश के शाहजहांपुर में पत्रकार की हत्या ने यह फिर साबित कर दिया है कि दुनिया में भारत उन देशों में टॉप पर है जहां पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं.media.

संजय कुमार, वरिष्ठ पत्रकार

भ्रष्टमंत्री के खिलाफ खबर लिखने वाले शाहजहाँपुर के सोशल मीडिया पत्रकार जगेन्द्र सिंह नहीं रहे। आरोप है किमंत्री के इशारे पर पत्रकार पर जानलेवा हमला कर उन्हें जलाया गया। लगभग 60 फीसदी जले पत्रकार जगेन्द्र सिंह ने आखिरकार,  इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पत्रकारों पर हमला कोई नई बात नहीं है। कलम की ताकत से घबरा कर मीडिया और मीडियाकर्मी पर हमले की खबर देश-विदेश से समय-समय पर आती रहती है। मीडिया पर हमला करने वालों में जहां राजसत्ता को शामिल देखा जाता है वहीं पुलिस-प्रसाशन, राजनेता-अपराधी गठजोड़, उग्रवादी-नक्सली और आतंकवादी अपने खिलाफ छपी खबर से तिल मिला कर पत्रकारों पर हमला कर देते हैं। कलम से मुकाबला नहीं करने के कारण हताश हथियार अपना धिनौना आचरण दिखा जाता है। लेकिन मीडिया पर हमले को लेकर मीडियाकर्मियों का प्रतिरोध भी होता है। इसके बावजूद पत्रकारो को मुक्कमल सुरक्षा नहीं मिल पाती है।
आई.एन.एस.आई की रिपोर्ट

विश्व में पत्रकारों की सुरक्षा पर नजर रखने वाली ब्रिटेन की संस्था आई.एन.एस.आई. (इंटरनेशनल न्यूज सैफ्टी इंस्टीट्यूट) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार सूची में सबसे खराब पांच देशों में भारत पत्रकारों के लिए दूसरा सबसे खतरनाक देश है। पहले नंबर पर सीरिया है। इस संस्था ने इस वर्ष की प्रथम छमाही आंकड़े जारी किए थे। इस दौरान भारत में छह,सीरिया में आठ,पाकिस्तान में पांच, सोमालिया में चार और ब्राजील में तीन पत्रकारों की हमलों में मौत हो चुकी है। छह माह पुराने इस आंकड़े में अगर उत्तर प्रदेश में पिछले छह माह में हुई पांच पत्रकारों की हत्याओं को भी जोड़ दें तो संभवत भारत, सीरिया से भी आगे निकल जाएगा।

जाहिर है कलम पर बंदूक का कहर जारी है। हाल ही में पटना में भी एक पत्रकार को अपराधियों गोली मार दी थी घटना में घायल पत्रकार की इलाज के दौरान मौत हो गयी। अपराधी पकड़ से बाहर हैं। हालांकि, शाहजहांपुर (उ.प्र.) के जुझारू पत्रकार जगेंद्र सिंह को जिंदा जला कर मार डालने के आरोप में उत्तर प्रदेश के मंत्री राम मूर्ति वर्मा, इंस्पेक्टर प्रकाश राय समेत कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। पीडि़त पक्ष ने मंत्री राम मूर्ति वर्मा पर पत्रकार की हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 120 बी के तहत एफआइआर दर्ज कर ली है। जगेंद्र सिंह ने मंत्री के बारे में और उनकी हकीकत को उजागर करती खूब खबरें लिखीं। यही वजह रही कि उन पर कई बार हमले हुए।

मौजूदा दौर में पत्रकारिता कर्म दिनों दिन मुश्किल बनता जा रहा है।  पत्रकारों पर हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं। दरअसल, मीडिया और पत्रकारों पर हमला वही करते हैं या फिर करवाते हैं जो कलम की ताकत से डर जाते हैं उनके अंदर सच का सामना करने की हिम्मत नहीं होती है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464