बिहार विधानसभा के 234  नवनिर्वाचित सदस्यों को आज सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी । विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह ने सबसे पहले उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी ।

 

 

इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी, उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार समेत नीतीश मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने सदन की सदस्यता की शपथ ली । मंत्रियों के बाद भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता डा0 प्रेम कुमार,  जनता दल यूनाइटेड के वरीय सदस्य विजय कुमार चौधरी और भाजपा के नंदकिशोर यादव समेत 234 सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी । शप‍थ ग्रहण को लेकर आज विधान सभा परिसर और सदन में गहमागहमी दिखी। अधिकतर सदस्‍यों ने हिंदी में शपथ ली, जबकि कुछ सदस्‍यों ने उर्दू और मैथिली में भी शपथ ग्रहण किया।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427