भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार अपने कार्यकाल के दो साल पूरा होने पर 26 मई से एक माह का अभियान शुरू करेगी, जिसमें उसके सांसद इस अवधि के दौरान सत्तारूढ़ दल की उपलब्धियों को बताने के लिए 15 दिन तक अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करेंगे। rudi

 
नई दिल्‍ली में संसद परिसर में हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में इस योजना पर विचार विमर्श किया गया। बैठक को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्बोधित किया। संसदीय कार्यमंत्री वेकैंया नायडू ने बैठक की अध्यक्षता की। इसमें नामित सदस्यों का भी परिचय कराया गया। बैठक के बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री ने सांसदों से इस अवधि के दौरान अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाने और वहां कम से कम 15 दिन तक रुककर मतदाताओं को मुद्रा योजना, जन धन योजना तथा एलईडी बल्ब जैसी सरकार की विभिन्न विकास और कल्याण योजनाओं के बारे में बताने को कहा है। उनसे यह जानने की कोशिश करने को भी कहा गया है कि इन योजनाओं के फायदे लेने में उन्हें किसी तरह की दिक्कत तो नहीं आ रही है। श्री रूडी ने कहा कि श्री मोदी ने बैठक में मौजूदा बजट सत्र के दौरान संसद में सांसदों के प्रदर्शन की सराहना की।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427