बिहार विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा और 27 फरवरी को वित्त वर्ष 2017-18 के लिये राज्य का बजट पेश किया जायेगा । सत्र के पहले दिन 23 फरवरी को विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राज्यपाल रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे । उसी दिन सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की जायेगी । 24 से 26 फरवरी तक सदन की बैठक नहीं होगी । aaaqq

इसके बाद 27 फरवरी को सदन में वित्त वर्ष 2017-18 का बजट पेश किया जायेगा। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2016-17 के आय व्ययक सम्बंधी तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी को सदन में पेश किया जायेगा । इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में वाद-विवाद होगा ।

 

विधानसभा में 28 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर सरकार का उत्तर होगा । एक और दो मार्च को वित्त वर्ष 2017-18 के बजट पर विचार विमर्श होगा और उसके बाद दो मार्च को ही सरकार का उत्तर भी होगा । इसके बाद तीन मार्च को वित्त वर्ष 2016-17 के तृतीय अनूपूरक व्यय विवरणी पर वाद विवाद और सरकार का उत्तर होगा । चार और पांच मार्च को बैठक नहीं होगी । छह से 10 मार्च तक वित्त वर्ष 20।7-18 के आय व्यय की अनुदान मांगों पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464