राज्‍य सरकार ने बड़े पैमाने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को इधर – उधर कर दिया है. साथ ही कई DDC-SDO बदले गए हैं. वहीं, खान एवं भूतत्‍व विभाग के प्रधान सचिव सह खान आयुक्‍त के के पाठक की अनुपस्थिति में उनके सभी दायित्‍वों का अतिरिक्‍त प्रभार समाज कल्‍याण विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद (1987) को दिया गया है. बता दें कि के के पाठक के पास सामान्‍य प्रशासन विभाग के अपर विभागीय जांच आयुक्‍त, बिहार राज्‍य खनिज विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, राजस्‍व पर्षद में अपर सदस्‍य और खान एवं भूतत्‍व विभाग में निदेशक का अतिरिक्‍त प्रभार है.  

नौकरशाही डेस्‍क

सामान्‍य प्रशासन विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार, पूर्वी चंपारण मोतिहारी के उप विकास आयुक्‍त सह मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद सुनील कुमार यादव (2012) को योजना एवं विकास विभाग में संयुक्‍त सचिव बनाया गया है. जयनगर मधुबनी के अनुमंडल अधिकारी राघवेंद्र सिंह (2013) को गया जिला परिषद का उप विकास आयुक्‍त सह मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी नियुक्‍त किया गया है. बगहा पश्चिम चंपारण के अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार (2013) को अगले आदेश तक मधुबनी जिला परिषद का उप विकास आयुक्‍त सह मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर पदस्‍थापित किया गया है.

वहीं, पटना सिटी के अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र सिंह (2013) को बेतिया, पश्चिम चंपारण जिला परिषद का उप विकास आयुक्‍त सह मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी नियुक्‍त किया गया है. आरा भोजपुर के अनुमंडल अधिकारी नवदीप शुक्‍ला (2013) को सहरसा जिला परिषद का उप विकास आयुक्‍त सह मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है. बाढ़, पटना के अनुमंडल पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को बिहारशरीफ, नालंदा जिला परिषद का उप विकास आयुक्‍त सह मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है. जहानाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी नवल किशोर चौधरी (2013) को सुपौल जिला परिषद का उप विकास आयुक्‍त सह मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी की जिम्‍मेवारी सौंपी गई है. पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी आनंद शर्मा (2013) भागलपुर जिला परिषद का उप विकास आयुक्‍त सह मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी के पदभार में होंगे.

मुजफ्फरपुर पश्चिमी के अनुमंडल पदाधिकारी  सुश्री रंजिता (2013) को अररिया जिला परिषद का उप विकास आयुक्‍त सह मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी का पदभार सौंपा गया है. कटिहार सदर की अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री उदिता सिंह (2014) को रोहतास जिला परिषद का उप विकास आयुक्‍त सह मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है. खगडि़या सदर के अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय (2014), कटिहार जिला परिषद का उप विकास आयुक्‍त सह मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी का पदभार लेंगे. वायसी पूर्णिया के अनुमंडल अधिकारी शशांक शुभांकर (2014) को भोजपुर आरा जिला परिषद का उप विकास आयुक्‍त सह मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है. भागलपुर सदर के अनुमंडल पदाधिकारी रोशन कुशवाहा (2014) को छपरा जिला परिषद का उप विकास आयुक्‍त सह मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी नियुक्‍त किया गया है.

नवगछिया, भागलपुर के अनुमंडल पदाधिकारी आदित्‍य प्रकाश (2014) को पटना जिला परिषद का उप विकास आयुक्‍त सह मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है. अनुमंडल पदाधिकार मधुबनी सदर श्रीमती अभिलाषा कुमारी शर्मा (2014) को बांका जिला परिषद का उप विकास आयुक्‍त सह मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी की जिम्‍मेवारी दी गई है. अरवल के अनुमंडल पदाधिकारी यशपाल मीना (2014) को किशनगंज जिला परिषद का उप विकास आयुक्‍त सह मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी सिवान सदर श्‍याम बिहारी मीना (2014) को भागलपुर का नगर आयुक्‍त और सहरसा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ जोरवाल (2014) को बिहार शरीफ नालंदा का नगर आयुक्‍त नियुक्‍त किया गया है.

पदस्‍थापना को प्रतीक्षारत अमर समीर (2015) को सिवान सदर का अनुमंडल पदाधिकारी,  सुहर्ष भगत (2015) को भागलपुर सदर का अनुमंडल पदाधिकारी, घनश्‍याम मीना (2015) को बगहा, पश्चिम चंपारण का अनुमंडल पदाधिकारी, प्रशांत कुमार (2015) को सहरसा सदर का अनुमंडल पदाधिकारी, सावन कुमार (2015) को वायसी पूर्णिया का अनुमंडल पदाधिकारी, मनेश कुमार मीना (2015) को खगडिया सदर का अनुमंडल पदाधिकारी, सज्‍जन आर (2015) को बाढ़, पटना का अनुमंडल पदाधिकारी, भावेश मिश्रा (2015) को पटना सदर का अनुमंडल पदाधिकारी और सुश्री जे प्रियदर्शनी (2015) को मुजफ्फरपुर पश्चिमी का अनुमंडल पदाधिकारी नियुक्‍त किया गया है. इन्‍हें दंड प्रक्रिया संहिता 1973 (एक्‍ट – 2, 1974) की धारा – 20 के तहत संबंधित अनुमंडल क्षेत्र के लिए दंडाधिकारी और संबंधित जिला के लिए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 (एक्‍ट – 2, 1974) की धारा – 144 का प्रयोग करने की शक्ति भी दी गई है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464