स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि 28, 29 एवं 30 जून 2015 को होटल पाटलीपुत्रा एक्सजोर्टिका, पटना में भव्य ज्वेलरी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एक ही छत के नीचे देश  के सैकड़ों ब्राण्डेड कम्पनियां एक जगह आ रही है।

इससे बिहार के ब्वावसायियों  को नये युग के मशीनीकरण के दौर में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। श्री वर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनीको तीन भागों में बाटां गया है। पहला बी2बी, दूसरा बी2सी तथा बी2एम। इस के माध्यम से बिहार के कारीगरों को बी2एम तकनीक से प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि  यहां कारीगर भी कम लागत में  अच्छे से अच्छे जेवर तैयार कर बिहार में भी बहुत बड़ा स्वर्ण बाजार बना सकें।

सीएम करेंगे उद्घाटन

उन्होंने बताया कि यहां के स्वर्ण वयावसायी कोलकाता, मुम्बई, दिल्ली, बनारस ना जा कर बिहार  में ही अपवना माल बनवा सकें। श्री वर्मा ने बताया कि बिहार में पहली इतनी भव्य प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है। इस में में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, सांसद मनोज तिवारी सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी सहमति प्रदान की है।

इस मौके पर स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती किरण वर्मा ने बताया कि हमारे संगठन के प्रयास से स्वर्ण कारीगरी को शिल्पकारी का दर्जा मिला अब केन्द्र व राज्य सरकार बिहार के स्वर्ण वयावसायियों खासकर कारीगरों को बैंकों के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध कराकर बिहार को स्वर्ण वयावसाय हब बनाने की ओर अग्रसर है।

 

संवाददाता सम्मेलन में  आयोजक संस्था स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के संरक्षक परमानंद प्रसाद, कोषाध्यक्ष संजीत कुमार, बिक्रमादित्य प्रसाद विक्रम, युवा अध्यक्ष गणेष कुमार, युवा महामंत्री लक्की सोनी, महिला अध्यक्ष जयश्री गुप्ता,नटू भाई, सुभाष खत्री, भोलू कुमार, सोनू घोष, राहुल कुमार, जय  प्रकाश कुमार,समेत कई लोग मौजूद थे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427