2 जी घोटाले मामले में आज पटियाला हाउस कोर्ट की सीबीआई विशेष अदालत ने एक बड़ा फैसला सुनाया है. जस्टिस ओ. पी. सैनी की अदालत ने देश के सबसे बड़े 2 जी घोटाले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया और कहा कि अभियोजन पक्ष मामले को साबित करने में नाकाम रहा. वहीं कोर्ट के फैसले के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि 2 जी को लेकर भाजपा की ओर से जानबूझकर प्रॉपेगैंडा फैलाया गया. सभी आरोप खराब नीयत से लगाए गए थे.
नौकरशाही डेस्क
उधर, फैसला सुनते ही ए राजा और कनिमोझी ने हाथ जोड़कर जज का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान राजा और कनिमोझी के समर्थकों ने नारेबाजी भी की. अदालत के फैसले के बाद कपिल सिब्बल ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर हमारा ‘जीरो लॉस’ का दावा सिद्ध हो गया और ये मामला संसद में उठाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर घोटाला है तो झूठ का स्कैम है. विपक्ष और विनोद राय के झूठ का है. विनोद राय को देश के सामने माफी मांगनी चाहिए.
पूर्व वित्त मंत्री मंत्री पी चिदंबरम ने भी कोर्ट के फैसले के बाद पूर्व CAG विनोद राय व भाजपा पर जोरदार हमला बोला और कहा कि हमारी सरकार पर लगे बड़े घोटाले के आरोप झूठे थे. आज ये साबित हो गया है. वहीं, डीएमके नेता दुरमु मुरुगन ने कहा कि विजय अब शुरू हुई है. राजनीतिक उद्देश्यों के चलते हम पर ये मामला डाला गया था. हमारे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया लेकिन अब सब खत्म हो गया.