यह 3 अक्टूबर 2013 की तारीख थी जब चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद को 5 वर्ष की जेल हुई थी. आज फिर इसी घोटाला से जुड़े एक मामले मेे रांची की विशेष अदालत फैसला सुनाने वाली है. आज शाम तीन बजे तक इस मामले में फैसला आने वाला है.
इस मामले में बहस पूरी हो चुकी है. देवघर कोषागार से 84.54 लाख रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा यह मामला है. 21 साल बाद इस चर्चित घोटाले के एक मामले फैसला सुनाया जाएगा. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में फैसले के दिन सभी आरोपियों को निजी तौर पर उपस्थित होने का आदेश दिया है.
गौरतलब है कि 20013 में जज प्रवास कुमार सिंह ने सजा सुनाई थी. इसके अलावा उन पर जज ने 25 लाख रुपये का जुर्ममाना भी किया था. इसी मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रि जगन्नाथ मिश्रा को चार साल सजा और दो लाख रुपये का जुर्माना हुआ था