पाकिस्तान के अखबार डान में छपी खबर के अनुसार 2013 में जहां गैरमुस्लिम वोटरों की संख्या 2.77 मिलियन थी वह 2018 में बढ़ कर 3.63 मिलियन हो गयी.
जहां तक हिंदू वोटरों की बात है तो 2013 में हिंदू वोटरों की संख्या पाकिस्तान में 1.40 मिलियन थी जो 2018 में बढ़ कर 1.77 मिलियन पहुंच गची. इसी तरह क्रिश्चयन वोटरों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गयी है. इसी तरह पाकिस्तान में क्रिश्चयन वोटरों की संख्या 1.64 मिलियन तक पहुंच गयी है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में मौजूद सरकार का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है. उसके बाद केयरटेकर सरकार एक जून से कार्यभार संभालेगी और चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक रहेगी.