प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत अगले वर्ष 31 मार्च तक 51 लाख मकान बनकर तैयार हो जायेंगे। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार सरकार ने 31 मार्च, 2019 तक एक करोड़ नए मकान बनाने का लक्ष्य रखा है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना गत वर्ष 20 नवम्बर को शुरू की गयी थी।
देश में 55.85 लाख घरों के निर्माण कार्य को मंजूरी दे दी गयी है और इनका निर्माण कार्य प्रगति पर है। इनमें से 30 लाख घरों की छत पड़ चुकी है, जबकि 15 लाख घरों का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है। अब तक नौ लाख तीन हज़ार मकान बनकर पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। 30 नवम्बर तक दस लाख और 31 दिसंबर तक 15 लाख मकान बन जायेंगे। अगले वर्ष 31 जनवरी तक 25 लाख मकान बन जायेंगे।
छत्तीसगढ़, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में काफी बड़ी संख्या में मकान बन गए हैं। मकानों के निर्माण के बाद उनका जियो टैगिंग भी किया जा रहा है ताकि उनका सबूत हर कोई नेट पर देख सके।