पटना.
राज्य सरकार ने 35 आइएएस अधिकारियों को अपर सचिव रैंक में प्रोन्नति प्रदान की है. इसमें 2006, 2007 और 2008 बैच के आइएएस अधिकारी शामिल हैं. सबसे ज्यादा 2006 बैच और बिहार प्रशासनिक सेवा से आइएएस रैंक में प्रोन्नत हुए अधिकारी शामिल हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. प्रोन्नति पाने वालों में तीन अधिकारी इस वर्ष के शुरुआती महीने में ही सेवानिवृत्त भी हो गये हैं. इसमें श्यामानंद झा, राम निवास पांडेय और बिपिन कुमार सिंह शामिल हैं. प्रोन्नति पाने वालों में शैलेश कुमार, श्यामा नंद झा, उमाशंकर प्रसाद, गोपाल कृष्ण परमहंस, रामा शंकर प्रसाद दफ्तुआर, गिरिजेश प्रसाद श्रीवास्तव, गजानन मिश्रा, राजीव प्रसाद सिंह ‘रंजन’, केशव कुमार सिंह, मोहन प्रकाश मधुकर, राम निवास पांडेय, बिपिन कुमार सिंह, जयंत कुमार सिंह, भरत झा, हरिहर प्रसाद, नरेंद्र मंडल, सुरेश प्रसाद साह, सुजाता चलाना, मुनी लाल जमादार, देवनारायण मंडल, अनिरुद्ध कुमार, सुरेंद्र कुमार राम, राम किशोर मिश्रा, सोहन कुमार ठाकुर, संजय कुमार, बृजराज राज, बीरेंद्र कुमार मिश्रा, सुनील कुमार, मो. नौशाद यूसुफ, राधेश्याम साह, नीलकमल, अशोक कुमार सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार सिंह और सतीश कुमार सिंह शामिल हैं.