समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के जदयू एवं भाजपा के 35 प्रमुख नेताओं सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता सोमवार को राजद में शामिल हो गए। इनमें 11 मुखिया हैं। सदस्यता ग्रहण करनेवाले नेताओं में सुशील पुरी, सत्येन्द्र कुमार, मुखिया, संजीव कुमार, मुखिया धर्मेन्द्र राय, जमुरत राय, सुधीर कुमार ठाकुर, प्रमीत कुमार झा, नीरज चैधरी, मनीष कुमार झा, मुकेश कुमार, विनोद सिंह, रामाशंकर प्रसाद, उदय कुमार झा, उप मुखिया, संतोष साह, उप मुखिया विकास मणी राय, श्याम कुमार गिरी, सुधीर पुरी, मो0 अख्तर, आलोक कुमार चैरसिया, गंगा विशुन राय, रंजीत राय, नवीन कुमार राय, अंकुश राय, सुदीश महतो, वीरेन्द्र झा, मिथुन कुमार पुरी, वार्ड पार्षद, विनय कान्त चैधरी, कौशलेन्द्र कुमार राय, पंकज कुमार राय, श्री वरूण साह उजियारपुर, मो0 दुलारे, श्री तपेश्वर राय, श्री हरिहर राम, श्री हरेराम गिरी सहित सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह सरायरंजन के पूर्व प्रत्याशी अरविन्द कुमार सहनी एवं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद के समक्ष राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।

इन सभी को प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राजद का प्रतीक चिन्ह गमछा, सदस्यता रसीद देकर सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद और तेजस्वी प्रसाद के नेतृत्व में लगातार खेत, खलिहान में काम करने वाले लोग राष्ट्रीय जनता दल के प्रति अपना विश्वास और समर्थन दे रहे हैं जिस कारण राजद को आज ताकत मिला हुआ है क्योंकि राजद की पहचान रही है गरीबों, शोषितों, वंचितों को हक और अधिकार देने तथा उनके साथ होने वाले जुल्म के खिलाफ खड़े होकर न्याय दिलाने की रही है।

———–

जानिए नीतीश ने अपनी कोर कमेटी से ललन को क्यों किया बाहर

————-

अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं सरायरंजन के पूर्व प्रत्याशी अरविन्द कुमार सहनी ने कहा कि बिहार में सरकार के स्तर से गरीबों के साथ न्याय नहीं हो रहा है। इस अवसर पर मिलन समारोह में प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती मधु मंजरी, प्रदेश महासचिव प्रदीप मेहता, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र चन्द्रवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

भाजपा सांसद ने किसानों को बलात्कारी कहा, देशभर में विरोध

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427