मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि राजधानी पटना में गुरुवार से आयोजित तीन दिवसीय सिख कान्क्लेव की सफलता के लिए सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाएगी। सीएम नीतीश ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सरकार गंभीर है। इसके पहले गुरुवार से तीन दिवसीय सिख सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है और इसको सफल बनाने में सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक आयोजनों में जनभावना का भी ध्यान रखा जाएगा।nii

अंतर्राष्‍ट्रीय प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में नीतीश की घोषणा

 

सीएम नीतीश आज पटना में आयोजित तीन दिवसीय सिख कान्क्लेव की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में पूरी दुनिया से कई प्रमुख हस्तियां शामिल हो रही हैं। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल सभागार में गुरुवार को इसका शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय लोग इसमें शामिल हो सकें, इसलिए तीन दिनों का राजकीय अवकाश घोषित किया गया है। nitii

 

मुख्यमंत्री ने बताया कि कान्क्लेव के आयोजन समिति की जिम्मेदारी बिहार के पूर्व मुख्य सचिव जीएस कंग को सौंपी गयी है. उन्होंने कहा कि यह बड़ा आयोजन होगा, जिसके लिए पटना में तीन टेंट सिटी बनायी जाएंगी। आयोजन को देखते हुए राज्य सरकार सड़कें बनवा रही है। सम्मेलन के अतिथि बिहार के सिख सर्किट का भी भ्रमण करेंगे। इस मौके पर पर्यटन मंत्री अनिता देवी, मुख्‍य सचिव अंजनी कुमार सिंह, सूचना और जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर समेत बड़ी संख्‍या में लोग मौजूद थे।

(तस्‍वीर संजय कुमार के सौजन्‍य से)  

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427