बीएसएसी परीक्षा घोटाला मामले में सलाखों में बंद आयोग के अध्यक्ष सुधीर कुमार को निलंबित कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वार सुधीर का निलंबन किया गया है.
नियम के अनुसार अगर कोई अखिल भारतीय सेवा का अधिकारी 48 घंटों से ज्यादा जेल में रहता है तो उसे निलंबित होना पड़ता है.
गौरतलब है कि बीएसएससी की क्लर्क स्तरीय परीक्षा में बड़े पैमाने पर प्रश्पत्रों की खरीद बिक्री के आरोप लगे थे. इसके बाद आयोग के सचिव परमेश्वर राम और फिर आयोग के अध्यक्ष सुधीर कुमार को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया था.
इस ममले में सुधीर के अनेक रिश्तेदार समेत कई परीक्षा माफिया भी गिरफ्तार किये गये हैं.