बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिये पांच चरणों में हुए चुनाव की कल सुबह आठ बजे से शुरु होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने पटना में बताया कि राज्य के 38 जिलों में 39 मतगणना केन्द्रों पर मतों की गिनती कल सुबह आठ बजे से शुरु की जायेगी। इसके लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।04-1443941158-bihar-election-2015

 

हर मतगणना केंद्र पर 14 टेबुल

उन्होंने बताया कि सभी मतगणना केन्द्रों पर कुल 14 काउंटिंग टेबुल लगायी गयी हैं । डाक मत पत्रों की गिनती पहले की जायेगी, जिसके लिए एक काउंटिंग टेबुल अलग से लगायी गयी है । श्री लक्ष्मणन ने बताया कि आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक मतगणना केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगे ।ये पर्यवेक्षक मतगणना प्रक्रिया की जांच भी करेंगे ।अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र रखने वाले व्यक्ति को ही मतगणना केन्द्र में प्रवेश करने दिया जायेगा । सभी मतगणना केन्द्रों पर मीडिया कर्मियों के लिये अलग से मीडिया केन्द्र भी स्थापित किये गये हैं, जहां संवाददाताओं को मतगणना की ताजा जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी।

 

82 कंपनियां तैनात

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतगणना केन्द्रों के बाहर एक विशाल डिस्प्ले स्क्रीन लगाया है जिस पर मतगणना की ताजा स्थिति की जानकारी समय-समय पर प्रदर्शित की जाती रहेगी । श्री लक्ष्मणन ने बताया कि मतगणना केन्द्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की कुल 82 कंपनियां तैनात की गयी हैं । उन्होंने बताया कि इसके अलावा मतगणना केन्द्रों के बाहर कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जायेगा । सुरक्षा के मद्देनजर से सभी  मतगणना केन्द्रों से 200 मीटर की दूरी पर बैरीकेड्स लगाये गये हैं जिसके आगे जाने की अनुमति किसी को नहीं दी जायेगी ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464