बिहार में ईद का त्योहार आज धूमधाम से मनाया जा रहा है । राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सुबह आठ बजे ईद की नमाज अदा की गयी, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए । इस दौरान श्री कुमार ने राज्य और देश के लोगों को ईद की बधाई दी ।

उन्होंने कहा कि ईद आपसी भाईचारा, प्रेम और सौहार्द का त्योहार है जिसे लोग परस्पर सहयोग से मनाते हैं । ईद की नमाज को लेकर गांधी मैदान में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे । गांधी मैदान के बाहर और अंदर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही थी । मैदान के चारों मुख्य प्रवेश द्वार पर एम्बुलेंस के साथ चिकित्सकों की भी तैनाती की गयी थी । राजधानी पटना के स्टेशन स्थित जामा मस्जिद के अलावा विभिन्न मस्जिदों में बड़ी संख्या में मुस्लिम भाईयों ने ईद की नमाज अदा की । इसके अलावा बिहार के अन्य हिस्सों में भी ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया तथा लोगों ने नमाज अदा की । उधर राजधानी पटना समेत राज्‍यभर में ईद हर्षोल्‍लास के साथ मनायी जा रही है। राजनेता, जनप्रतिनिधि और आम लोग एक-दूसर को मुबारकबाद दे रहे हैं।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427