लंकेश पत्रिके की सम्पादक गौरी लंकेश की निर्मम हत्या के खिलाफ पटना में आम नागरिकों ने प्रतिवाद मार्च का आयोजन किया है. प्रतिवाद मार्च आज शाम चार बजे गांधी मैदान के निकट कारगिल चौक से निकाला जायेगा.
गौरतलब है कि बीती रात कन्नड़ पत्रिका की सम्पादक गौरी लंकेश को उनके घर के सामने गोली मार दी गयी थी. गौरी लंकेश साम्प्रदायिकता और जातिवाद के खिलाफ खुल कर लिखने वाली पत्रकार थीं और वह बेखौफ हो कर अपनी आवाज को उठाती थीं.
वह स्टैबलिशमेंट की खामियों को उजागर करने वाली पत्रकारिता का प्रतीक थीं. वह धर्म की आड़ में राजनीति करने वालों की कलई खोलने का जोखिम उठाती थीं. वह जातिवाद के जहर के खिलाफ आवाज थीं. वह साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ खुल कर लिखती थीं. वह लंकेश ही थीं जिन्होंने गुलबर्गी की हत्या के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई थी. लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह खुद भी फासीवादी ताकतों की गोलियों का शिकार बन जायेंगी.
पटना में आयोजित होने वाली प्रतिवाद सभा की सफलता के लिए सोशल मीडिया पर कम्पेन चल रहा है. #IAmGauri से चलने वाले इस कम्पेन में सौकड़ों लोगों ने अपना समर्थन दिया है.