ट्रांस्पोर्टरों से सांठगांठ कर प्रतिबंध के बावजूद राजधानी पटना के महात्मा गांधी सेतु से बालू, पत्थर, गिट्टी और निर्माण सामग्री लदे ट्रकों की आवाजाही की अनुमति देने के आरोप में 13 पुलिस अधिकारी समेत 45 जवानों को निलंबित कर दिया गया है।
पटना के यातायात पुलिस अधीक्षक डी. अमरकेश ने बताया कि ट्रांस्पोर्टरों से सांठगांठ कर प्रतिबंध के बावजूद राजधानी पटना के महात्मा गांधी सेतु से बालू, पत्थर, गिट्टी और निर्माण सामग्री लदे ट्रकों की आवाजाही की अनुमति देने के आरोप में 13 पुलिस अधिकारी समेत 45 जवानों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ अगमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शीघ्र शुरू कर दी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निलंबित पुलिस अधिकारियों में अवर निरीक्षक (एसआई) कामेश प्रसाद सिंह, भोला यादव, इंद्रदेव यादव, अजय कुमार पांडेय, अरुण कुमार झा, विनोद कुमार सिंह तथा सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) फुलसागर राम, राजीव कुमार मिश्रा, मोतीलाल साह, रामबाबू पासवान, राजेश रंजन, राकेश कुमार त्रिपाठी और जितेंद्र प्रसाद शामिल हैं। ये सभी बायपास थाने के गांधी सेतु खंभा संख्या 46 क्षेत्र में तैनात थे। इनके अलावा 32 कॉन्स्टेबल हैं, जिन्हें निलंबित किया गया है।