पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2018 के लिए दोपहर 2 बजे मतदान का समय समाप्त हो गया है। इस दौरान छिटपुट घटनाओं के बीच तकरीबन 58 प्रतिशत मतदान की खबर है। सबसे ज्यादा 80 प्रतिशत मतदान पटना वीमेंस कॉलेज में हुआ। इस चुनाव की मतगणना आज ही शाम 4 बजे से होनी है। मतगणना पटना साइंस कॉलेज में होगी, जिसके बाद देर रात इसका परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।
नौकरशाही डेस्क
पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला। पीयू में कुल 29 पदों के लिए 114 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनका भाग्य अब मतपेटी में बंद हो चुका है, जो शाम चार बजे से साइंस कॉलेज में खुलेगा। इसके अलावा काउंसलर्स के छह पदों पर उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत हुई है। अब सेंट्रल पैनल की 5 सीट समेत 23 पदों के लिए कुल 108 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इस दौरान सभी बूथों पर 8 जवान और एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर 40 क्विक मोबाइल के जवान पेट्रोलिंग के लिए लगाए गए हैं।
वोटिंग और काउंटिंग के लिए वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है और पूरी प्रक्रिया की सीसीटीवी से भी निगरानी होगी।