आज होगी स्क्रूटनी

– पटना नगर निगम और फुलवारीशरीफ से कुल 1205 अभ्यर्थियों ने भरा है परचा
पटना.

आज होगी स्क्रूटनी

आज समाहरणालय में पटना नगर निगम और फुलवारीशरीफ के 494 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. विकास भवन में पटना नगर निगम के अभ्यर्थियों के आवेदनों की जांच के लिए पांच काउंटर लगाये गये हैं और इसके अतिरिक्त एक काउंटर डीसीएलआर के चैंबर में लगा है. इसमें सहायक निर्वाची पदाधिकारी आवेदनों की जांच करेंगे. वहीं फुलवारीशरीफ के आवेदनों की जांच खुद निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ के जिम्मे है. इन सभी अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र की स्क्रूटनी में लगाये गये ये अधिकारी भरे हुए आवेदन के एक एक बिंदु की जांच करेंगे. इसमें देखा जायेगा कि आवेदन पत्र को ठीक से भरा गया है या नहीं? इसके साथ ही निर्देशों का पालन हुआ है या नहीं और जो एफिडेविट भरा गया है उसमें कितनी सच्चाई है. इसके साथ ही प्राप्त आपत्तियों पर भी जांच की जायेगी.
गुरुवार को 711 अभ्यर्थियों के नामांकन की हुई थी स्क्रूटनी
गुरुवार को पटना नगर निगम और फुलवारीशरीफ के 711 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच की गयी थी. इसमें पटना नगर निगम और फुलवारी के अभ्यर्थियों में से आठ के नामांकन रद्द कर दिये गये थे और बाकी तीन पेडिंग रखे गये थे जिस पर आज ही फैसला होगा. निगम के निर्वाची पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार और फुलवारी के निर्वाची पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि पहले दिन कई वार्ड के अभ्यर्थी स्वयं नहीं आये थे. जिसके बाद उन्हें सशरीर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये थे. आज भी हम सभी को सूचना जारी करते हैं कि अभ्यर्थी स्वयं ही स्क्रूटनी में उपस्थित हों नहीं तो उनकी स्क्रूटनी नहीं हो पायेगी.

\\B

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464