4PM यू-ट्यूब चैनल को किया बंद, यूपी चुनाव में सच दिखाने की सजा

आज पत्रकार संजय शर्मा के यू-ट्यूब चैनल 4PM को अचानक बंद कर दिया गया। यूपी केंद्रित इस चैनल ने कहा, सच का मुंह बंद करने की कोशिश, लेकिन झुकेंगे नहीं।

यूपी चुनाव में लगातार हकीकत से रू-ब-रू करानेवाले यू-ट्यूब चैनल 4PM को बंद कर दिया गया। देशभर से लोगों ने इस तरह सच का मुंह बंद करने का विरोध किया है। चैनल के संपादक संजय शर्मा ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। कहा-सरकार इस हद तक उतर आयेगी यह सोचा ना था ! आवाज़ बंद करने के सारे हथकंडे फेल हो गये तो मेरे यूट्यूब को ही बंद करा दिया ! आधी रात को मेरा यूट्यूब हैक किया गया और बंद करा दिया गया ! मैं एफआईआर लिखवाने जा रहा हूँ ! मेरी आवाज़ बहुत चुभ रही थी यह मैं जानता था ! इतना मत गिरो हजूर !

देश के बड़े पत्रकार श्रवण गर्ग, सबा नकवी, अजीत अंजुम, एनडीटीवी के सौरभ शुक्ला सहित अन्य ने 4 पीएम यू-ट्यूब को बंद करने पर जोरदार विरोध जताया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर ने कहा-भाजपा 4पीएम यूट्यूब चैनल के सच को झेल न सकी इसीलिए उसने हमेशा की ही तरह अपने चिर परिचित अंदाज में @4pmnews यूट्यूब चैनल को जबरन बंद करा दिया एवं अपने खिलाफ लिखने बोलने वाले को सजा देकर बदला लिया। आप के संजय सिंह ने भी विरोध किया है।

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने कहा-क्या @YouTubeIndia बताएगी कि बिना किसी नोटिस के @4pmnews_network चैनल कैसे बंद किया जा सकता है? यदि साइबर अटैक है,तब भी गंभीर तकनीकी खामी है। यदि सरकार के दबाव में बंद किया है,तो सरकार जान लें: ।।ये छोरा झुकेगा नहीं,टूट जाएगा।।

सोशल मीडिया में यू-ट्यूब चैनल को बंद करने का लगातार विरोध हो रहा है। संजय शर्मा ने कहा-सरकार का यह आख़िरी दॉव था !पाँच सालों में मेरे उत्पीड़न में कोई कसर नहीं छोड़ी गयी! पहले EOW , STF फिर दफ़्तर पर हमले, मान्यता ख़त्म, मकान पुलिस लगाकर खाली, विज्ञापन बंद, जान से मारने की धमकी और अब मेरा यूट्यूब बंद ! ज़िंदा रहूंगा तो ऐसे ही सच बोलूंगा अब ख़त्म ही करा दीजिये !

आज का 4 PM आप इस लिंक पर पढ़ सकते है ! https://4pm.co.in/todays-newspaper-74/18316

अशोक चिह्न हटाया, कुशवाहा नाराज, यूपी में BJP को नुकसान

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464