50 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को रिटायर करेगी योगी सरकार
50 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को रिटायर करेगी योगी सरकार। 30 नवंबर तक ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची देने का निर्देश। राजद ने किया जबरदस्त विरोध।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के एक फैसले से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है। भाजपा सरकार ने 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को रिटायर करने का निर्णय लिया है। इस आशय का निर्देश जारी कर दिया गया है। हर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों की सूची तैयार करने तथा 30 नवंबर तक मुख्यालय को सूची सौंपने का आदेश दिया गया है। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर योगी सरकार के इस फैसले की जबरदस्त विरोध हो रहा है।
राजद ने कहा एक तरफ बिहार में #महागठबंधन #सरकार, जहाँ है न्याय, नौकरियाँ और रोजगार! दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की निकम्मी भाजपा सरकार, जहाँ है दंगा, बुलडोजर और जबरन रिटायरमेंट का अत्याचार!
एक तरफ बिहार में #महागठबंधन #सरकार,
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 28, 2023
जहाँ है न्याय, नौकरियाँ और रोजगार!
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की निकम्मी भाजपा सरकार,
जहाँ है दंगा, बुलडोजर और जबरन रिटायरमेंट का अत्याचार!#TejashwiYadav #तेजस्वी #यादव pic.twitter.com/x4WzWl9BF2
आजतक की एक खबर के मुताबिक योगी सरकार ने पुलिस को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को रिटायर करने का फैसला लिया है। इसके लिए स्क्रीनिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है। 30 मार्च, 2023 को 50 साल की उम्र पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों की सूची बनाई जा रही है। उनके ट्रैक रिकार्ड को देखकर अनिवार्य सेवा निवृत्ति दी जाएगी। एडीजी स्थापना संजय सिंघल की तरफ से सभी आईजी रेंज, एडीजी जोन, सभी सात पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ पुलिस की सभी विभाग को यह आदेश भेज दिया गया है। ये अधिकारी 50 की उम्र पार कर चुके पुलिसकर्मियों की सूची मुख्यालय भेजेंगे। पीएसी में तैनान ऐसे पुलिसकर्मियों की लिस्ट 20 नवंबर तक भेजने का आदेश दिया गया है।
यूपी में अब 50 से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मी होंगे रिटायर, योगी सरकार ने जारी किया ऑर्डर
— AajTak (@aajtak) October 28, 2023
योगी सरकार के इस फैसले पर क्या है आपकी राय?
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने पुलिस को चुस्त दुरुस्त करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब यूपी पुलिस में 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को… pic.twitter.com/32a3naK0Yg
सोशल मीडिया पर सरकार के इस निर्णय का जबरदस्त विरोध देखा जा रहा है। अरविंद यादव ने ट्वीट किया-अग्निवीर योजन की अपार सफलता के बाद सरकार की ओर से “अग्निवीर वृद्धजन योजना” लांच की गयी है। नंबर सबका आयेगा, अपनी बारी का इंतजार करे..! वी कुमार ने लिखा चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पहले सभी पुलिस के जवानों का सिर्फ 8 घण्टे ड्यूटी हो । साप्ताहिक अवकाश हो । ड्यूटी के बाद एकदम फ्री रहे । सरकार में इतनी हिम्मत है तो करके दिखाए। कई ने तंज कसा है कि रियाटर होकर ये क्या राम मंदिर का उद्घाटन दखेंगे।
BBC पर भारी पड़ा Al Jazeera, अमेरिका भी परेशान