एक अप्रत्याशित फैसले में केंद्र सरकार ने 500 और एक हजार वैल्यु के करेंसी नोट्स को मंगलवार आधी रात से बंद करने का फैसला ले लिया है. 31 दिसम्बर तक पुराने नोट्स को बदला जा सकेगा. सरकार का तर्क है कि ये नोट्स आतंकवाद व ब्लैकमनी को खत्म करने का प्रयास है.narendra-modi_650x400_51478615818

अगर आपके पास 500 रुपये या 1000 रुपये का नोट है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में बताया है कि किस तरह से आप पुराने नोट बदल सकते हैं। मोदी ने रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में इसकी घोषणा की. सरकार का तर्क है कि ब्लैकमनी पर लगाम लगाने के लिए यह फैसला किया गया है.

ऐसे बदलिए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट

  • 10 नवंबर से लेकर 30 दिसंबर 2016 तक आप 500 और 1000 के नोट नजदीकी बैंक या डाकघर में जमा करा सकते हैं। इसके बदले जमा की गई रकम के बराबर ही बैंक या डाकघर आपको भुगतान करेंगे।
  • 30 दिसंबर 2016 तक 500 और 1000 के नोट नहीं जमा कर पाने पर आपको 1 मौका और मिलेगा। इसके बाद आप पहचान पत्र के साथ 30 मार्च 2017 तक रिजर्व बैंक में 500 और 1000 के नोट जमा कर सकेंगे।
  • 11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे।
  • अगले 72 घंटों तक रेलवे के बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे।
  • अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर विदेश से आ रहे या जा रहे लोगों के पास यदि पुराने नोट हैं तो ऐसे नोटों की 5000 रुपये तक की राशि को नये और मान्य नोटों से बदलने की सुविधा दी जाएगी।

अगले 72 घंटे तक रेलवे, सरकारी बसों, एयरलाइंस, अस्पतालों जैसे अति आश्यक सेवाओं के लिए पुराने नोट्स मान्य होंगे.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464