ओएनजीसी ने देश के 500 छात्रों के लिए स्कॉलशिप की घोषणा की है. इनमें पचास प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं. उन्हें प्रतिमाह 4 हजार रुपये दिये जायेंगे.
डाक्टरी और इंजिनियरिंग के अलावा एमबीए या मास्टर इन ज्योलॉजी की पढ़ाई करने वाले अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए यह स्कॉलरिशप होगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 नवम्बर तय की गयी है.
स्कॉलरशिप के लिए चयनित स्टूडेंट्स को हर साल 48,000 रुपया यानी 4 हजार रुपये हर महीने दिया जाएगा. कुल 500 स्टूडेंट्स को इस स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगी.
इसके लिए स्टूडेंट्स के 12वीं में 60 फीसदी अंक होना जरूरी है. आवेदक की उम्र सीमा 30 साल तय की गई है. आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के अभिभावक की वार्षिक आय 4.50 लाख सलाना से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
Comments are closed.