अगर आप कॉंस्टेबल(पुलिस वाले) बनना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए, आपके लिए 5532 पद इंतजार कर रहे हैं. खास बात यह है कि इन तमाम पदों में से 1032 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.indian-police-afp-440x252

इन पदों पर बहाली के लिए हरियाणा कर्मचारी आयोग ने विज्ञापन निकाला है. आप इन पदों पर आवेदन के लिए सीधे आयोग की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होगी.

योग्यता- 12वीं पास

आयु- 18-25 वर्ष

ऊंचाई-172 सें.मी. पुरुष के लिए. महिला के लिए160 सें.मी.

सीना- बिन फुलाये 83 सें.मी.

सीना- फुलाने पर-87 सें.मी

इस संबंध में विस्तार से जानने के लिए http://www.hssc.gov.in/  लिंक को क्लिक करके देख सकते हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464