आज रहमत और बरकत के महीने रमजान का आखिरी जुमा था. इस मौके पर प्रदेश भर के मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इत्र की खुशबू से नहाई मसजिदों में अखलाक और खुलूस के साथ अलविदा की नमाज अदा की गयी. नमाजियों ने मुल्क की तरक्की और अमन चैन के लिए दुआ की.

नौकरशाही डेस्‍क

बता दें कि अलविदा की नमाज के साथ ही ईद की खुशियों का दौर भी शुरू हो गया. लोग अभी से एक दूसरे को ईद की बधाई देने लगे. ऐसा माना जाता है अलविदा ईद के आने का प्रतीक है. इसके बाद से खुशियों की आमद होने लगती है. राजधानी पटना में भी ईद की धूम है. यहां कल ईद की नमाज गांधी मैदान में पए़ी जायेगी. इसको लेकर प्रशासन ने भी चौकस इंतजाम किये हैं. खुद एसएसपी मनु महराज ईद के दौरान शहर की सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर नजर रख रहे हैं. गांधी मैदान में दो दिन पहले ही आवाजाही बंद कर दी गई है, ताकि सुरक्षा में सेंध न लगे.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427