केंद्र सरकार के कालेधन के खुलासे की योजना के तहत 64,275 लोगों ने 65,250 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति की घोषणा की है, जिससे सरकारी खजाने में 29367 करोड़ रुपये आयेगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नई दिल्‍ली में पत्रकारों से कहा कि यह कोई इम्युनिटी स्कीम नहीं था और इसके तहत अघोषित संपत्ति या आय पर जुर्माना सहित 45 प्रतिशत कर लगाया गया था।arun

 

 

उन्होंने कहा कि 64275 लोगों ने 65250 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का खुलासा किया है। यह योजना कल रात में बंद हुयी है और इसके लिए ऑनलाइन एवं कागजी दोनों तरह से आवेदन करने की व्यवस्था की गयी थी। इसलिए अभी आवेदनों को एकत्रित करने का काम चल रहा है। अभी जो आँकडे दिये गये हैं, वे प्रारंभिक हैं और अंतिम आंकडे केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड(सीबीडीटी) जारी करेगा, तब पूरी जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि आय घोषणा योजना 2016 की शुरुआत 01 जून को की गई थी तथा कल इसका आखिरी दिन था। इस योजना के तहत कालाधन घोषित करने वालों के नाम सार्वजनिक करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये उन्होंने कहा कि सिर्फ कुल आँकडे जारी किये जा रहे हैं और किसी राज्य या सबसे अधिक कालाधन का खुलासा करने वालों के बारे में नहीं बताया जा सकता है। इसके तहत अघोषित आय/संपत्ति के वर्तमान बाजार मूल्य का 45 प्रतिशत कर एवं जुर्माने के रूप में देना होगा।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427